हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
मुझे बड़ी से बड़ी मुश्किलें दे , ताकि कर सकु छोटी-छोटी मुश्किलों का हस हस कर सामना
हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
छोटी-छोटी मुश्किलों से कभी घबराता नहीं , क्योंकि यही भरती हे साहस मुझमे बड़ी-बड़ी मुश्किलों से सामना करने का
हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
बन जाऊं में इतना साहसी और निडर की इन छोटी-छोटी मुश्किलों का करूँ हस हस कर सामना
हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
कितनी ही लहरें और तूफान आई नहीं डिगी वो चट्टान , में भी बन जाऊं ऐसी चट्टान और फिर कितनी ही मुशीबतों का हो सामना
हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
बन जाऊं में इतना साहसी और निडर बड़ी बड़ी मुशीबतों का भी में करूँ स्वागत और सम्मान
हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
बस मुझे ऐसी प्रेरणा देना की कर सकूँ सहायता जब हो इन बड़ी बड़ी मुशीबतों से आपका सामना
हो मुशीबतों से सामना, बस यही मेरी एक कामना
- सियाराम विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment