- See more at: http://www.exeideas.com/2012/02/all-in-one-seo-pack-plugin-for-blogger.html#sthash.2pBQRpeH.dpuf

Thursday, January 12, 2023

आओ मिलकर पहल करे

आओ मिलकर पहल करे, जन जन को पोलॆथिन के प्रति  जागरुक करे ।
गाय निगल जाये तो मर जाये , मिट्टी में मिल जाये तो बारिश का पानी तिरस ना पाए | 
जलाये हवा प्रदूषित  हो जाये , बिन जलाये बरसों तक सड़ ना पाए | 
हो दफ्तर जाना या  फिर दोस्त से मिलने जाना ,एक कपडे का थैला सांथ में ले जाना | 
शॉपकीपर से ना मांगे  पालीथीन हम , साथ  ले जाये अपना  थैला  हम | 
आओ मिलकर पहल करे, जन जन को पोलॆथिन के प्रति  जागरुक करे ।

पालीथीन को कहेंगे अब हम ना , इतना भी मुश्किल नहीं है इसके बिना रहना | 
आओ मिलकर पहल करे, जन जन को पोलॆथिन के प्रति  जागरुक करे ।



No comments:

Post a Comment