सोते हुए तू हँसती है ,जागते हुए तू रोती है
आँखे तेरी टूक-टूक देखा करती ,जब घड़ी में रात के 2-बज रही होती है |
दिन हो या रात मम्मी-नानी तेरी सुसु पोटी धोती है |
रात में उनकी पलक झपकती नहीं ,दिन में वो सो पाती नहीं |
कभी तुझको नहला देती , कभी पानी का पोछा लगा देती |
आँखों में नींद ऊपर से आधी रात ,सेवा तेरी करती वो रात-बेरात |
तेरी एक छोटी सी रोने की आवाज ,सबको जगने का देती आगाज |
बिस्तर में तू रोने लगती , गोद में तू महारानी की तरह सोती |
5-महीने की नन्ही बालक, मम्मी बोलती बिट्टू है बड़ी चालाक |
बड़ी होकर होशियार बनेगी , दुनिया में हमारा नाम रोशन करेगी |
खुद से तू चलने की कोशिश करती , 2 -4 कदम आगे भी रखती |
जब तिनके के सहारे खड़ी हो जाती , खुशियों से तू फूला ना समाती |
No comments:
Post a Comment