- See more at: http://www.exeideas.com/2012/02/all-in-one-seo-pack-plugin-for-blogger.html#sthash.2pBQRpeH.dpuf
Showing posts with label do not waste food. Show all posts
Showing posts with label do not waste food. Show all posts

Saturday, February 23, 2019

वो महलों में रहने वाली..........

वो महलों में रहने वाली |
मुझे वहां भीख भी नशीब नहीं होने वाली | 

वो अपने पालतू जानवरों को बादाम -पिस्ता खिलाने वाली | 
मुझे एक वक़्त की रोटी नशीब ना होने वाली | 

मुझे पेट भरने को सड़ा खाना भी नशीब नहीं होने वाला | 
में तो उसी सड़े खाने की गुहार करने वाला | 

देखें है ढेरो लोग उसको कचरे के डिब्बे में डालने वाले 
मैं ताजे खाने की कयास छोड़कर, कचरे के डिब्बे से निकालकर खाने वाले |
मिला तो पेट भर लिया वरना भूखे पेट सोने वाले |