जिंदगी में है लाखो सपने पल में बनते पल में टूटते
इतनी जल्दी तो वर्षा के बुलबुले भी नहीं टूटते
सपनो को हकीक़त बनाना चाहता हूँ
सोने के महल में सोना चाहता हूँ
ख्वाबो में बहुत देखा तुझे अब हक़ीक़त में पाना चाहता हूँ
इतनी जल्दी तो वर्षा के बुलबुले भी नहीं टूटते
सपनो को हकीक़त बनाना चाहता हूँ
सोने के महल में सोना चाहता हूँ
ख्वाबो में बहुत देखा तुझे अब हक़ीक़त में पाना चाहता हूँ
No comments:
Post a Comment