- See more at: http://www.exeideas.com/2012/02/all-in-one-seo-pack-plugin-for-blogger.html#sthash.2pBQRpeH.dpuf
Showing posts with label Poems. Show all posts
Showing posts with label Poems. Show all posts

Thursday, September 28, 2017

जब हुआ हकीक़त से सामना

जब हुआ हकीक़त से सामना।
जीना सिखाया इस जिंदगी ने कैसे पूरी होती है मनोकामना ।।
मेहनत में कोई कमी नही रही।फिर भी मेरी ख्वाइशें अधूरी रही।।
मेरे जीने का कोई मतलब नही।यदि मेरी मनोकामना पूरी होती नही।।
सभी के काम आता रहूँ , कामना अब यही।
यदि में किसी के काम आता नही।|
इससे तो अच्छा होता मैं जन्म लेता ही नही।
जो फर्ज़ अदा करना था वो किया ही नही।|
जब हुआ हकीक़त से सामना।जीना सिखाया इस जिंदगी ने कैसे पूरी होती है मनोकामना ।।


Friday, September 22, 2017

जिंदगी में है लाखो सपने पल में बनते पल में टूटते

जिंदगी में  है लाखो  सपने पल  में बनते पल में टूटते
इतनी जल्दी तो वर्षा के बुलबुले  भी नहीं टूटते
सपनो को हकीक़त बनाना चाहता हूँ
सोने के महल में सोना चाहता हूँ
ख्वाबो में बहुत देखा तुझे अब हक़ीक़त में पाना चाहता हूँ