- See more at: http://www.exeideas.com/2012/02/all-in-one-seo-pack-plugin-for-blogger.html#sthash.2pBQRpeH.dpuf

Wednesday, April 29, 2020

सुनो तुम इतना गुस्सा क्यों करती हो . . .

तुम यूँ रूठो तो मनाना हमें भी आता है
जानेमन , थोड़ा गुस्सा तो कम करो रूठना हमें भी आता है |
सुनो अरसे से तुमने कुछ खाया नहीं,
बस एक निवाला खा लो मेरा निवाला भी अब गले से उतरता नहीं |
सुनो तुम इतना गुस्सा क्यों करती हो. . . . . . . . . . . . . . .

सुनो फायदा ना उठाओ हमारी इस मोहब्बत का ,
हर वक़्त तुम जो नाटक करती हो रूठने -मनाने का |
कभी -कभी तुम्हारा रूठना भी अच्छा लगता है ,
पास आने का बहाना जो मिलता है |
सुनो तुम इतना गुस्सा क्यों करती हो. . . . . . . . . . . . . . .

तेरी हंसी भी बड़ी अच्छी लगती है ,
इतने अरसे के बाद जो तू हसती है |
तेरा हसीन सा चेहरा भी कितना प्यारा है ,
जिस पर सारा मोहल्ला फिरता मारा -मारा है |
तुम इस तरह से कमर मटकाकर ना चला करो ,
यूँ ही आशिक बहुत है तुम्हारे ,मत  उनको और आशिकाना बनाया करो |
सुनो फिर तुम इतना गुस्सा क्यों करती हो. . . . . . . . . . . . . . .

Saturday, April 25, 2020

SUNO TUMHE YAAD HE NA WO DIN

सुनो तुम्हे याद है ना वो दिन
लोनावला गये थे हम एक दिन
भुशी डैम पर सांथ बिताये थे सुकून के पल
सोच रहा था ये समय यही थम जाए अब ना हो कल
दूर दूर तक पानी दिख रहा था
ये नजारा हमसे कुछ कह रहा था
आ थामलू हाथ तेरा पानी में उतरने का मन कर रहा था
सुनो तुम्हे याद है ना वो दिन.. . . . . . . . . . . . . . . . .

टाइगर पॉइंट का वो खूबसूरत नजारा
जी कर रहा था रोज आये हम यहाँ दोबारा
वो तेज ठंडी हवा
तेरी उड़ती हुई जुल्फे थी इसका गवा
सुनो तुम्हे याद है ना वो दिन.. . . . . . . . . . . . . . . . .

रायवूड पार्क में चारो तरफ हरियाली
जैसे यही हो कुल्लू और मनाली
तुम्हारे हाथ का दोपहर का खाना
फिर कहीं और क्यों जाना
कोई पेड़ छूटा नहीं जहा हमने फोटो लिया नहीं
कैमरे की मेमोरी फूल होती नहीं , हम शूटिंग बंद करते नहीं
सुनो तुम्हे याद है ना वो दिन.. . . . . . . . . . . . . . . . .

यहाँ बिताये हुए पल को मेने दिल में उतार लिया
हर सांसो पे उन पलों का नाम रख दिया
जब भी अकेले में तेरी याद सताती है
ये साँस उन्ही पलों को जीना चाहती है
सुनो तुम्हे याद है ना वो दिन.. . . . . . . . . . . . . . . . .




Saturday, April 11, 2020

बैठे थे हम थामकर दिल को , इन्तजार था बिटिया के आने का सबको

मेरी बिटिया के नाम पर ये सबसे पहली कविता है , बहुत देरी से लिख रहा हु इसलिए बिटिया से माफ़ी माँगता हूँ

बैठे थे हम थामकर दिल को , इन्तजार था बिटिया के आने का सब को
कार में बैठकर पहुंचे अस्पताल को, डॉक्टर बोले होगा इनका ऑपरेशन खतरा है बच्चे की जान को
कुछ देर सोचे-समझे विचार किये , ऑपरेशन की इजाजत हम डॉक्टर को दिये
डॉक्टर था ऑपरेशन करके तैयार, इतने में नर्स ले आयी शुभ समाचार
नर्स बोली बिटिया को जन्म दिया है , मुबारक हो लक्ष्मी का आगमन हुआ है

इस तरह बिटिया को मिला नया संसार, खुशियाँ लायी वो अपरम्पार
सदियों से था जिसका इन्तजार ,पल में हो गया उसका प्रचार
किसी ने मैसेज तो किसी ने फ़ोन-कॉल से किया बधाई का संचार

चेहरा पापा के जैसा कोई कहता है , नाक मम्मी जैसी हर कोई कहता है
नन्हे-नन्हे हाथ उसके ,जन्म से ही थे सिर पे घने बाल उसके
पैदा होते ही किसी ने उसको रानी बोला , तो किसी ने छोटी शिवानी बोला
रानी है तू इस घर की , परी है तू इस पवित्र आँगन की
दुनिया की हर खुशियों पर भारी, है तेरी छोटी सी किलकारी
एक छोटी सी किलकारी ,कई चेहरों पर खुशियाँ दे गई ढेर सारी