जात -पात का ना करो प्रचार , हर युवा के पास हो रोजगार |
कुछ तो जनता की भी सुन ले सरकार , हर युवा के पास हो रोजगार ||
बरसो से की तैयारी नौकरी की, परीक्षा होती लेकिन परिणाम के लिये लाचार |
परिणाम आता तो , उसमे भी करते रिशवत की गुहार ||
कुछ तो जनता की भी सुन ले सरकार , हर युवा के पास हो रोजगार ||
आधी जिंदगी पढ़ाई में , आधी में की नौकरी की तलाश|
हाथो की लकीरे भी मिट गई , पूरी हुई नौकरी की तलाश |
बेरोजगार की तरह जिंदगी बिताना, है अब बेरोजगारी भत्ते की तलाश |
यौवन अवस्था में भत्ता , वृद्धा अवस्था में पेंसन की कयास |
कुछ तो जनता की भी सुन ले सरकार , हर युवा के पास हो रोजगार ||
dedicates to Young Indian Population which is deprived of Jobs.....
कुछ तो जनता की भी सुन ले सरकार , हर युवा के पास हो रोजगार ||
बरसो से की तैयारी नौकरी की, परीक्षा होती लेकिन परिणाम के लिये लाचार |
परिणाम आता तो , उसमे भी करते रिशवत की गुहार ||
कुछ तो जनता की भी सुन ले सरकार , हर युवा के पास हो रोजगार ||
आधी जिंदगी पढ़ाई में , आधी में की नौकरी की तलाश|
हाथो की लकीरे भी मिट गई , पूरी हुई नौकरी की तलाश |
बेरोजगार की तरह जिंदगी बिताना, है अब बेरोजगारी भत्ते की तलाश |
यौवन अवस्था में भत्ता , वृद्धा अवस्था में पेंसन की कयास |
कुछ तो जनता की भी सुन ले सरकार , हर युवा के पास हो रोजगार ||
dedicates to Young Indian Population which is deprived of Jobs.....
No comments:
Post a Comment