चाहूंगा तुझको दिन और रात, दुआ में तुझको माँगा है |
तेरी साँसों को मेरी साँस दे दूंगा , जिंदगी में तुझको जो माँगा है ||
हर एक पल तेरे नाम कर दूंगा , साँसों ने तुझको ही अब माँगा है |
दिल की बेचैनी को शायद ही किसी ने पहचाना है,धड़कनो ने जो तुझे अब माँगा है | |
दिल में उतरकर देखना , महबूब अब तुझे दिल से माँगा है |
मेरे लिए दवा अब तू बन जाना , दवा के बदले अब तुझे ही माँगा है | |
मेरी वीरान सी जिंदगी मै थोड़ा सा रंग भर देना , दुआ मैं बस तुझको माँगा है ||
-सियाराम विश्वकर्मा
तेरी साँसों को मेरी साँस दे दूंगा , जिंदगी में तुझको जो माँगा है ||
हर एक पल तेरे नाम कर दूंगा , साँसों ने तुझको ही अब माँगा है |
दिल की बेचैनी को शायद ही किसी ने पहचाना है,धड़कनो ने जो तुझे अब माँगा है | |
दिल में उतरकर देखना , महबूब अब तुझे दिल से माँगा है |
मेरे लिए दवा अब तू बन जाना , दवा के बदले अब तुझे ही माँगा है | |
मेरी वीरान सी जिंदगी मै थोड़ा सा रंग भर देना , दुआ मैं बस तुझको माँगा है ||
-सियाराम विश्वकर्मा
No comments:
Post a Comment